[ad_1]

फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो अपलोड
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
हाथरस में युवती का अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने कोशिश मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपियों ने युवती का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 14 दिसंबर को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि अज्ञात आरोपियों ने उसकी बेटी के चेहरे की फोटो फेसबुक व व्हाट्सएप से लेकर एडिटिंग कर अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी है। मामले के खुलासे के लिए एसपी निपुण अग्रवाल टीमों का गठन किया था। सीओ सदर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को हाथरस रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम खानपुर थाना चोला जनपद बुलंदशहर व अविनाश पुत्र छोटेलाल निवासी खटीक मोहल्ला वाल्मिकी बस्ती चौकी बाग बहादुर थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा बताए।
साइबर क्राइम से बचाव के उपाय
- फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाते समय सावधानी बरतें।
- सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड जटिल बनाएं।
- अपनी आईडी में टू स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव रखें।
- आईडी पासवर्ड में नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि को कभी न लिखें।
- सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें।
- अनजान लोगों से वीडियो कॉल करने से बचें।
- इंटरनेट पर उलटे-सीधे लिंक पर क्लिक न करें
[ad_2]
Source link