Hathras News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथरस दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, राजभवन ने दिए निर्देश

[ad_1]

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के 3 व 4 मार्च के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने खाका खींचना शुरू कर दिया गया है। राज्यपाल द्वारा सरकारी भवनों के निरीक्षण को लेकर प्रशासन रूट चार्ट तैयार कर रहा है।

डीएम अर्चना वर्मा व एसपी देवेश कुमार पांडेय ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में तैयारियों का जायजा लिया। हेलिपैड स्थल, मनोरंजन गृह कक्ष, पंडाल स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग आदि के बारे में जानकारी की।

राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस लाइन में हैलीपेड का निरीक्षण करती डीएम अर्चना वर्मा

 राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से राजभवन के निर्देश के क्रम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र ने भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की। विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली। 

वहीं, राजभवन की ओर से जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की संख्या, छात्राओं की संख्या, विद्यालय में कौन-कौन सी सामग्री की आवश्यकता है, किसान उत्पादक संगठन से संबंधित जानकारी, एफपीओ में सदस्य, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर का विवरण मांगा गया है। इसी क्रम में आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, वृद्घावस्था, विकलांग पेंशन के दस-दस लाभार्थियों का विवरण लिया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *