[ad_1]

शव
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
हाथरस में मुरसान क्षेत्र के इगलास रोड पर सड़क किनारे मिले बुजुर्ग के शव की तीन दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसमें गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। सिर में तीन गोली फंसी हुई निकली हैं, जबकि एक गोली पार हो गई है।
सात जनवरी की सुबह करीब 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव कोतवाली मुरसान के इगलास रोड पर गांव मथु के निकट सड़क किनारे मिला था। उसने गर्म इनर, टी शर्ट और पजामी पहन रखी थी। उसके पास एक चादर और लोई भी थी। सिर में गोली लगी हुई थी। यह शव मुस्लिम का था। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा।
शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस ने लावारिस घोषित कर उसका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान सिर में तीन गोली फंसी हुई मिलने की बात कही जा रही है। एक गोली सिर के पार भी हो गई, जिससे स्पष्ट है कि बुजुर्ग की हत्या करके किसी दूसरे स्थान से शव को यहां लाकर फेंका गया है।
शव के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीण वार्ष्णेय से अनुरोध किया। समाजसेवियों ने शव को मुस्लिम रीति रिवाज से सुपुर्द ए खाक कर दिया। अंतिम संस्कार में निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, समाजसेवी सुनीत आर्या, नंद किशोर नंदू, आयोग दीपक, बंटी भाई कपड़े वाले एवं कांस्टेबल राजीव कुमार, कपिल नायक मौजूद थे।
[ad_2]
Source link