[ad_1]

                        कुरसंडा रजबहा की सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी
                                    – फोटो : संवाद 
                    
विस्तार
                                
विधायक प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी की चेतावनी देने के बाद हरकत में आए सिंचाई विभाग ने क्षेत्र में रजबहों में सफाई कार्य शुरू करा दिया है। शनिवार को विधायक ने इसका स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि टेल तक पानी नहीं पहुंचा तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों की खैर नहीं है।
विधायक ने सादाबाद, वेदई, कूपा, करील, दघैंटा सहित दर्जनभर से अधिक रजबहों और माइनरों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। जमा सिल्ट व क्षतिग्रस्त पटरी को देखकर नाराजगी जताई। मौके पर उपस्थित मांट ब्रांच के जेई व संबंधित ठेकेदार को चेताया कि किसानों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पिछले साल सिल्ट व कटान की वजह से टेल तक पानी नहीं पहुंचा और किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पाए। ऐसे में पटरियों को पक्का करने में विशेष सतर्कता व ध्यान दें, जिससे किसी भी किसान के खेत में रजबहों या नहरों का कटाव न हो। इस मौके पर रामसहाय चौधरी, रामअवतार चौधरी, कर्मवीर सिंह, रामवीर सिंह, लव कुमार चौधरी आदि किसान उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link