[ad_1]

सादाबाद थाना
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में सादाबाद कस्बे के सलेमपुर मार्ग पर 27 नवंबर की रात बरात में स्थानीय लोग और बरातियों के बीच मारपीट हो गई। वेटर से मारपीट के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया। सुबह बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
सलेमपुर रोड पर एक युवती की शादी थी। टप्पल से बरात आई थी। दावत के दौरान किसी बराती ने वेटर से अभद्रता करते हुए उसकी पिटाई कर दी। वेटर सलेमपुर मार्ग का ही निवासी था, इसलिए विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई, लेकिन स्थानीय लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया। सुबह दुल्हन की विदाई के समय स्थानीय लोगों ने बचे रह गए बरातियों को पीटा।
इसके बाद कई लोग शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गए। लोगों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों पक्षों से पूछताछ की। इस मामले में रूपस्वरूप, भूपाल, आकाश, विकास, कुंवरपाल निवासीगण गढ़ी सूरजमल थाना टप्पल जिला अलीगढ़, गौरव निवासी ककोड़ जिला बुलंदशहर, सोनू निवासी जहानगढ़ टप्पल, किशन सिंह निवासी शहद गढ़ी थाना मांट जिला मथुरा, दिनेश कुमार निवासी चोला बुलंदशहर, परवीन निवासी हसनपुर पलवल हरियाणा, राजकुमार, लाल सिंह, रिंकू निवासीगण सलेमपुर मार्ग सादाबाद के खिलाफ शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link