[ad_1]

बाजार में ठाकुरजी के सजे पालना व बैड खरीदते ग्राहक
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर घरों व मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में ठाकुर जी के शृंगार के सामान की दुकानें सज गई हैं। भक्त भगवान के लिए पोशाल, मुकुट, सोफा सेट व बेड खरीद रहे हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है। हाथरस बृज की देहरी कही जाती है, इसलिए यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है। मंदिरों व घरों में कान्हा के जन्म की तैयारी शुरू हो गई हैं। लोग बाजार से कान्हा के लिए सोफा सेट, बेड, पोशाक खरीदने में जुट गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि सोफा सेट और बेड की इस बार अच्छी खासी मांग है।
इस साल बाजार में कान्हा के शृंगार के लिए काफी सुंदर पोशाक व अन्य सामान उपलब्ध है। लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। -सुनीता शर्मा, रामजी द्वारा।
बाजार में लड्डू गोपाल के लिए सोफा सेट व बेड की अच्छी खासी मांग है। दूर-दराज से लोग इन्हें खरीदने आ रहे हैं। -पूजा, हरवंश विहार कॉलोनी।
ठाकुर जी के शृंगार के लिए हर साल बाजार में कुछ न कुछ नया आता है। इस साल सोफा सेट, बेड आदि उपलब्ध हैं। जिनकी मांग अधिक है। -बंटी वार्ष्णेय, शृंगार सामान विक्रेता।
[ad_2]
Source link