[ad_1]

मुकदमा दर्ज
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बृहस्पतिवार देर शाम कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी सतीश चंद्र (40) पुत्र प्रेमपाल गांव में ही एक दुकान से समोसा लेने गया था। तभी बाइक सवार युवकों ने सतीशचंद्र को गोली मार दी थी। लहूलुहान हालत में सतीशचंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हाथरस जंक्शन थानाध्यक्ष रीतेश कुमार ने बताया कि मामले में हाथरस निवासी रामू और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link