[ad_1]

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
हाथरस के डिग्री कॉलेजों में सत्र 2022-23 के स्नातक द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर व परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर, बीएड, एलएलबी एवं बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष विद्यार्थियों की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू होंगी। इसे लेकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ ने घोषणा कर दी है।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों की मिड टर्म परीक्षा कराए जाने की तैयारी कर ली है। हालांकि, पूर्व में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर व परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 मार्च तक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब यह परीक्षाएं तीन अप्रैल से होंगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति ने पत्र जारी कर सभी कॉलेजों से कहा है कि विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा कार्यक्रम चस्पा करें। बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय से प्राप्त निर्देश के आधार पर परीक्षा की तैयारी की जा रही है।
[ad_2]
Source link