[ad_1]

सैंकी शर्मा अभिनेता
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
हाथरस में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसे एक बार फिर प्रमाणित चंदपा के रहने वाले सैंकी शर्मा ने किया है। बहुत दिनों के इंतजार के बाद हाथरस शहर के एक सिनेमागृह में सैंकी शर्मा की फिल्म सात अप्रैल को द एरा ऑफ 1990 रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म में सैंकी सह अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही सैंकी ने एक्शन डायरेक्टर के तौर पर भी इस फिल्म में काम किया है। फिल्म में मुख्य कलाकारों में अर्जुन मन्हास, सारा खान, सैंकी शर्मा, मीर सरवर, आरती भगत आदि नजर आएंगे। निर्देशक शाहिद काजमी के अनुसार बॉलीवुड इंडस्ट्री ऑनलाइन पायरेसी से काफी प्रभावित है।
फिल्म की कहानी फिल्म पायरेसी घोटाले पर आधारित है। फिल्म की पृष्ठभूमि 1990 के दशक की है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे म्यूजिक और फिल्म पायरेसी का क्षेत्र कितना विस्तृत है। बता दें कि तीन मार्च को द एरा ऑफ 1990 फिल्म देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर आपत्ति लगा दी थी। इसी कारण फिल्म रिलीज नहीं हो सकी थी।
[ad_2]
Source link