Hathras News: हाथरस में दी कोरोना ने दस्तक, आए तीन नए केस, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली

[ad_1]

Corona knocked in Hathras three new cases came

कोरोना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच हाथरस में भी एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिला अस्पताल में जांच के दौरान तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों कोरोना संक्रमितों को होम आईसोलेट कर दिया है। इन तीनों के संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी सेंपलिंग की जा रही है। 

देश में कोरोना के आंकड़े लोगों को डराने लगे हैं। इस बीच हाथरस में भी कोरोना के तीन केस सामने आए हैं। सहपऊ के तामसी निवासी एक 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सहपऊ के ही नगला मनी निवासी नौ वर्षीय बच्चा पॉजिटिव मिला है। वहीं हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव पुरा निवासी 45 वर्षीय एक महिला कोरोना पोजिटिव मिली है। यह सभी लोग जिला अस्पताल में जांच के दौरान संक्रमित पाए गए। 

एक साथ तीन कोराना संक्रमति मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को होम क्वारंटीन कर दिया है। इन तीनों के परिजनों व संपर्क में आए लोगों की भी सेंपलिंग की जा रही है। इस संबंध में सीएमओ डा मंजीत सिंह ने बताया कि तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन मरीजों को होम क्वारंटीन कर दिया गया। इनके संपर्क में आए लोगों की भी सेंपलिंग की जा रही है। तीनों मरीजों की हालत फिलहाल ठीक है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *