Hathras News: हाथरस में भी होगी यूपीपीसीएस की प्री परीक्षा, 20 केंद्र प्रस्तावित

[ad_1]

यूपीपीसीएस

यूपीपीसीएस

विस्तार

यूपीपीसीएस की प्री परीक्षा इस बार हाथरस में भी होगी। इसके लिए जिले भर में 20 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जिसे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को विभाग द्वारा भेजा गया है।

अब तक पीसीएस की परीक्षा मंडल और राज्य मुख्यालय पर होती रही है, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनपद में भी इस परीक्षा को कराए की तैयारी की है। पीसीएस प्री 2023 की परीक्षा को कराने के लिए आयोग ने जिले में पत्र भेजा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय इस संबंध में तैयारी में जुटा है। 

अब तक जनपद में बीएड, यूपी टीईटी, केंद्रीय टीईटी, टीजीटी, पीजीटी समेत अन्य परीक्षाएं होती रही हैं। लेकिन इस बार पीसीएस प्री की परीक्षा भी जनपद स्तर पर कराए जाने की तैयारी चल रही है। शिक्षा विभाग इस संबंध में पूरी सतर्कता बरत रहा है। राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। वहीं किसी विशेष स्थिति में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि परीक्षा केंद्र निर्धारण के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि इस संबंध में शासन से प्राप्त पत्र के आधार पर केंद्रों बनाए जाने के लिए विद्यालयों के नामों पर मंथन चल रहा है। प्रस्तावित केंद्रों की सूची लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी। वहीं से परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

परीक्षा केंद्र बनाने के लिए यह है जरूरी

  • परीक्षा केंद्र चाहरदीवारी से घिरा हो एवं बंद करने वाला गेट लगा हो।
  • परीक्षा केंद्र में सभी परीक्षा कक्षों में प्रकाश एवं पंखों की समुचित व्यवस्था हो ।
  • सभी परीक्षा कक्ष सीसीटीवी कैमरों से युक्त हों।
  • परीक्षा कक्षों में फर्नीचर की उपयुक्त व्यवस्था हो।
  • परीक्षा केंद्रों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय उपलब्ध हों।
  • परीक्षा केंद्र पर विद्युत व्यवस्था हो एवं वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर/यूपीएस की सुविधा उपलब्ध हो।
  • परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे युक्त एक अलग कक्ष हो। 
  • अभ्यर्थियों के बैग, मोबाइल आदि रखने की समुचित व्यवस्था हो।
  • परीक्षा केंद्र पर पूर्व में परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में कोई प्रतिकूल तथ्य न आया हो। 
  • परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करते समय परीक्षार्थियों की तलाशी की व्यवस्था की जाएगी। 
  • परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का मार्ग पक्का एवं सुगम हो और वहां तक पहुंचने के लिए यातायात के पर्याप्त साधन सुलभ हों।                                                                                         
  • केंद्र के समीप वाहन आदि की पार्किंग के लिए भी समुचित स्थान उपलब्ध हो।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *