[ad_1]

बिजली डेमो
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
होली के त्योहार पर हाथरस शहर वासियों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। जेई की अनुमति के बिना कोई लाइनमैन शटडाउन नहीं ले सकेगा। बेहतर आपूर्ति के लिए सबस्टेशनों पर जेई मॉनिटरिंग करेंगे। यदि किसी कर्मी को शटडाउन चाहिए तो वह जेई को अवगत कराएगा।
शहर में आधा दर्जन सबस्टेशनों के जरिए 37 हजार लोगों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। होली के त्योहार पर बेहतर आपूर्ति देने के लिए विभाग ने लाइनों व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कराई है, ताकि निर्बाध आपूर्ति चले। इसी बीच खास बात यह यह है कि यदि किसी जगह फॉल्ट होगा तो बिना जेई की अनुमति के शटडाउन नहीं लिया जाएगा।
साथ ही जेई सबस्टेशनों बार जेई आपूर्ति की मॉनिटरिंग करेंगे। बार-बार शटडाउन से बिजली की लाइनों पर लोड पड़ता है। इस कारण शटडाउन कम से कम लेने की बात कहीं गई है। इस मामले में अधिशासी अभियंता अभिषेक सिंह का कहना है कि होली पर बेहतर आपूर्ति के लिए कम से कम शटडाउन लेने के लिए सभी जेई से कहा गया है। आपूर्ति की सभी जेई मॉनिटरिंग भी करेंगे।
[ad_2]
Source link