Hathras News: 151 कलश की यात्रा से भक्ति में डूबा हसायन, ग्रामीणों ने की पुष्प वर्षा

[ad_1]

151 Hasayan immersed in devotion due to Kalash Yatra

कलश यात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान स्वरूप बच्चे
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में हसायन क्षेत्र के गांव अंडौली स्थित श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज अंडौली में श्री संकट मोचन हनुमान और एवं प्रभु रामलला के 20वें प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में 13 फरवरी को मोहल्ला किला खेड़ा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से 151 कलशों की यात्रा निकाली गई। शुभारंभ कलश पूजन कराकर आचार्य श्री बिहारीलाल शास्त्री ने किया। 

कलश यात्रा गली-मोहल्लों से होत हुए मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और राम दरबार की आरती उतारकर कलश यात्रा का स्वागत किया। आयोजक आरपी शर्मा ने अतिथियों का पटका पहनाकर और भगवान श्रीराम दरबार के छायाचित्र भेंटकर स्वागत किया। श्यामदास दीक्षित, विपिन कुमार, लोकेश कुमार, दुर्गेश कुमार, मलिखान सिंह, राजेश शर्मा, देव बसंत दीक्षित, जायेश कुमार दीक्षित, सुधीर कुमार आदि थे।

कलशयात्रा सम्पन्न होने पर भगवान श्रीराम व कलश आरती करते हुए आाचार्य

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *