Hathras News: 2500 वाणिज्यक वाहनों पर नहीं लगी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट, कटेगा पांच हजार का चालान

[ad_1]

एचएसआरपी

एचएसआरपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कई बार निर्देश देने के बाद भी हाथरस में करीब 2500 वाणिज्यिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) नहीं लगवाई गई है। अब परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एचएसआरपी नहीं लगे होने पर ऐसे वाहनों का पांच हजार रुपये का चालान काटा जाएगा।

एक साल पहले भी जिले के सभी वाहन स्वामियों को एचएसआरपी लगवाने के लिए कहा गया। इसके बाद भी अभी तक वाणिज्यक वाहन स्वामियों ने वाहन की नम्बर प्लेट को नहीं बदलवाया है। जिले में ऐसे ढाई हजार वाहन हैं जिनकी नम्बर प्लेट आज भी पुरानी लगी हुई है। 31 मार्च के बाद ऐसे वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जा सकती है। एआरटीओ प्रशासन नीतू सिंह का कहना है कि एचएसआरपी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पहली बार में पांच हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान हैं।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की यह है खासियत

यदि किसी वाहन में दुर्घटना के दौरान आग भी लग जाए तो एचएसआरपी के अंक नहीं मिटते हैं। साथ ही इस प्लेट के लगने से वाहन का डाटा सेंट्रलाइज्ड हो जाता है। यह प्लेट यदि एक बार किसी वाहन पर लग गई, उसे हटाया नहीं जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति हटाने का प्रयास करेगा तो वह टूट जाएगी। इसके बाद वाहन स्वामी इस प्लेट को लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *