[ad_1]

ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा लालकुआं राजकोट विशेष गाड़ी का संचालन 12 मार्च व 13 को करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन को राजकोट से एक फेरे के लिए चलाया जाएगा।
इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05045 लालकुआं राजकोट होली विशेष गाड़ी 12 मार्च, लालकुआं से 1:10 मिनट पर चलकर किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, कासगंज होते हुए 6:10 बजे पर हाथरस सिटी पहुंचेगी। इसके बाद 7:05 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं होली विशेष गाड़ी 13 मार्च को राजकोट से चलकर 7:55 बजे पर हाथरस आएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह वातानुकूलित, तृतीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित, द्वितीय श्रेणी का एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए गए हैं।
[ad_2]
Source link