Hathras Weather: सूरज की तपिश पर भारी रही सर्दी की तल्खी, दिन भर ठिठुरते रहे लोग

[ad_1]

Hathras Weather Forecast Update Today City

ठंड में आग तापते लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में मौसम के तेवर 19 जनवरी को भी तल्ख बने रहे। लगातार पांचवें दिन लोग धूप के लिए तरसते रहे। गलन पूरे दिन कंपाती रही। अधिकतम तापमान 11.6 रहा, जोकि सामान्य से सात डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जानकारों के अनुसार 20 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाये रहने के आसार हैं। धूप के लिए लोगों को 22 जनवरी तक इंतजार करना पड़ सकता है।

गलन का असर लोगों की दिनचर्या पर दिखाई दिया। लोग आम दिनों के मुकाबले देरी से दिनचर्या शुरू कर पाए और शाम ढलते ही बिस्तरों में घुस गए। पिछले चार दिनों की तरह 19 जनवरी को भी दिन की शुरुआत गलन और कंपकंपी के साथ हुई। लोग बिस्तर से निकलते ही ठिठुरने लगे। बिस्तर छोड़ते ही वह ठंड से बचने के लिए सिर से पांव तक गर्म कपड़ों से ढक गए। 

ठंड के कारण लोग घर से बाहर निकलने से बचे। बेहद जरूरी कार्यों से ही लोग घरों से बाहर निकले। सर्द हवाएं दिन भर कंपकंपी छुड़ाती रहीं। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव और हीटर का सहारा लिया। ठिठुरन के कारण लोगों को रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *