Hathrtas News: ट्रांसफार्मर के ऊपर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, घरों में दोड़ा करंट

[ad_1]

ट्रांसफार्मर पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार

ट्रांसफार्मर पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई में बिजली के खंभे पर लगे 40 केवीए के ट्रांसफार्मर में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। जिससे ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस कारण लोगों के घरों में विद्युत उपकरण भी फुंक गए। घटना की सूचना पर कोई विभागीय कर्मी व अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे लोगों में रोष है। 

शहर से देहात तक अधिकांश हाईटेंशन व 33 केवीए की लाइनें बिना सुरक्षा वायर के गुजर रही हैं। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। शनिवार रात 12 बजे 40 केवीए के ट्रांसफॉर्मर के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इस कारण ट्रांसफार्मर फुंक गया। ट्रांसफार्मर के जरिये जिन घरों में बिजली जा रही थी, उनके विद्युत उपकरण भी जल गए। 

लोगों का हजारों रुपये का नुकसान हो गया। आधी रात से रविवार दोपहर तक गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रही। घटना की सूचना पर विभागीय कर्मी गांव नहीं पहुंचे। इससे लोगों में रोष है। उपखंड अधिकारी गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने का मामला संज्ञान में नहीं है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *