Health Tips: मां बनने में रुकावट डालती है गर्भाशय में टीबी की बीमारी, इन लक्षणों को मत करें इग्नोर

[ad_1]

Health Alert TB during pregnancy means double risk do not these symptoms

गर्भावस्था में टीबी का हो सकता है खतरा
– फोटो : फाइल

विस्तार

टीबी को लोग फेफड़े, श्वसन तंत्र से होने वाली बीमारी मानते हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को भी सतर्क रहने की जरूरत है। गर्भाशय में होने वाली इस बीमारी की समय से जांच और डॉक्टर की सलाह पर इलाज बहुत जरूरी है, नहीं तो आगे चलकर परेशानी बढ़ जाती है।

वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में एमसीएच विंग में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आरती दिव्या का कहना है कि टीबी मुख्य रूप से फेफड़ों, श्वसन तंत्र और पाचन तंत्र को प्रभावित करती है। कुछ मामलों में नाखून व बाल को छोड़कर शरीर के किसी भी अंग में बीमारी हो सकती है।

यदि कोई महिला गर्भवती नहीं हो पा रही है तो इसकी वजह गर्भाशय में टीबी हो सकती है। टीबी के बैक्टीरिया महिला के यूट्रस की दीवारों और नलियों को खराब कर देते हैं। यहीं नहीं फैलोपियन ट्यूब भी बंद हो जाता है। इससे नियमित मासिक धर्म नहीं आते हैं। डॉ. दिव्या ने बताया कि कुछ मामलों में यह पूरी तरह से रुक जाते हैं।

ये भी पढ़ें: कोविड के सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं भीड़भाड़ वाले स्थान, BHU के अध्ययन में हुआ खुलासा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *