Heart Emoji: महिलाओं को दिल वाली इमोजी भेजी तो खैर नहीं! मिलेगी सजा, लगेगा जुर्माना

[ad_1]

Sending heart emoji to females can land you in jail

Heart Emoji Offence : सोशल मीडिया पर आप अगर किसी महिला के साथ चैटिंग करते हैं और बातों ही बातों में अपने दिल की फीलिंग्स इमोजी के जरिये शेयर कर देते हैं, तो आप परंशानी में पड़ सकते हैं.

Sending red heart emoji can be dangerous

जी हां, किसी महिला को चैट के दौरान हार्ट वाली इमोजी भेजना अब अपराध की कैटेगरी में आ सकता है. इसके लिए आपको जेल के साथ जुर्माना भी हो सकता है. ऐसे में अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं.

use of emoji in social media

सोशल मीडिया के दौर में हमारी ज्यादातर बातें चैट पर हो जाती हैं. इसमें इमोजी की भी बड़ी भूमिका होती है. तरह-तरह के इमोजी ऑप्शंस, सामनेवाले को भावनाएं व्यक्त करने में काम आते हैं. खुशी, गम और प्यार जताने वाले इमोजी ज्यादा पॉपुलर हैं.

Sending Heart Emojis in Kuwait and Saudi Arabia

महिलाओं को चैटिंग के दौरान प्यार जताने वाली, यानी हार्ट वाली इमोजी सेंड करने पर सजा हो सकती है. खाड़ी के दो देशों – सऊदी अरब और कुवैत में किसी महिला को हार्ट इमोजी भेजनेवाले को जेल और जुर्माना, दोनों हो सकता है.

Think Twice Before Sending Red Heart Emojis to Girls

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म या व्हाट्सऐप पर महिला या लड़की को दिल वाली इमोजी भेजना अपराध माना जाता है. स्थानीय कानूनों के तहत इसे अय्याशी के लिए उकसाने वाली गतिविधि के तौर पर देखा जाता है.

Sending heart emoji to females on WhatsApp can now land you in jail

कुवैत में महिला को हार्ट इमोजी सेंड करने पर दो साल की जेल और 2000 कुवैती दीनार (लगभग 5.40 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगेगा. वहीं, सऊदी अरब में ऐसा करने पर पांच साल तक जेल और 1 लाख सऊदी रियाल का जुर्माना हो सकता है. भारत में ऐसा कोई कानून लागू नहीं है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *