Helicopter Tourism In Bihar : अब हम-आप भी आसमान से निहार सकेंगे अपना बिहार; हेलीकॉप्टर से करें बिहार पर्यटन

[ad_1]

Bihar News : CM Nitish Kumar Bihar Tourism department started helicopter service for tourism spots in bihar

हेलीकॉप्टर से शुरू हुई बिहार में पर्यटन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए अब लोगों को सड़क जाम में फंसने से निजात मिल गई है। बिहार सरकार के द्वारा राज्य में हवाई मार्ग से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज रविवार को हेलीकॉप्टर कम्पनी महाबोधि एविएशन के पर्यटन सेवाओं की विधिवत शुरुआत गया एयरपोर्ट से की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री समीर महासेठ, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  पर्यटन सचिव अभय कु. सिंह और तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी डॉ करुणासागर मौजूद थे। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, बाराचटी विधायक ज्योति मांझी और गया के डीएम डॉ त्यागराजन सहित अन्य लोगों ने पूरे गया शहर का हवाई मार्ग से पर्यटन सर्वे किया। उनलोगों ने डूंगेश्वरी, गुरपा, विष्णुपद, महाबोधि मंदिर, सीता कुंड इत्यादि जगहों के हवाई पर्यटन किये।

क्या क्या होंगी सुविधाएं

सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सेवाओं में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा। इसमें गया, बोधगया और राजगीर के सभी धार्मिक स्थलों का एरियल व्यू दिलाया जाएगा। इसके साथ ही बुद्ध सर्किट पर विशेष रुचि को देखते हुए बुद्ध सर्किट के पर्यटन केंद्रों की हवाई सैर कराई जाएगी, जिसमें बोधगया, राजगीर के अलावा सारनाथ और कुशीनगर का हवाई भ्रमण शामिल है। आमजनों के लिए भी यह लाभदायक होगा। शादी-विवाह में भी लोग इसकी बुकिंग करा सकेंगे। इसमे Pre-wedding Shoot, फूलों की वर्षा, लड़का-लड़की की विदाई, Pickup और drop जैसी सेवा उपलब्ध हैं। इसके साथ में Charter Booking की सेवाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी जिसमें emergency rescue आदि शमिल हैं। फिलहाल यह सेवा Airport to Airport दी जाएगी।

ऐसे करा सकेंगे बुकिंग 

इन तीनों सेवाओं की बुकिंग  online की जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग के लिए  लोग वेबसाइट www.mahabodhiaviation.com और मोबाइल एप्प के माध्यम से कर सकते हैं।

इनका रहा योगदान 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एअरपोर्ट डायरेक्टर बंगाजीत साहा, ATC head अवधेश कुमार और Dy. Commandant, CISF, बलवंत कुमार सिंह का अहम योगदान रहा। इस समारोह में पर्यटन विभाग के पदाधिकारीगण और कंपनी के अरविंद सिंह, बीपीन सलोना, विपुल कुमार, रवि कुमार, रजनीश कुमार और विवेकानंद आदि के साथ उदघाटन में शिरकत करने के लिए जापान से आए उद्योगपति आनंद विजय उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *