Hemant Soren: भाजपा करा रही ईडी से कार्रवाई? सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने सोरेन के साथ लालू पर भी दिया जवाब

[ad_1]

CM Nitish Kumar minister Prem Kumar along with Hemant Soren also replied on Lalu Yadav

मंत्री प्रेम कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे, जहां एंजनी पंचायत के घायल उप मुखिया से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री ने मुलाकात कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि एंजनी पंचायत में उप मुखिया के साथ प्रिंसिपल के द्वारा मारपीट की गई थी। इस संबंध में बेगूसराय के जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इसमें दोषी जो भी व्यक्ति होंगे, उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी। मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि जिस तरीके से ईडी और सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, वह सही कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि भाजपा के द्वारा सभी विपक्ष पर ईडी के द्वारा कार्रवाई करवाई जा रही है। कहीं पर भी बीजेपी के कहने पर ईडी और सीबीआई कार्रवाई नहीं कर रही।

मंत्री ने कहा, साक्ष्य और सबूत के आधार पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार किए गए हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई हो रही है। पश्चिम बंगाल में कार्रवाई हो रही है। सारी घटनाएं साक्ष्य के आधार पर ईडी और सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लालू यादव हों या तेजस्वी यादव, सारे मामले लैंड फॉर जॉब का है। ईडी और सीबीआई के द्वारा प्रमाण और सबूत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से राजद की सरकार थी। उसे सरकार में चारा घोटाला, दवाई घोटाला इन सभी घटनाओं के लेकर बिहार को पूरी दुनिया जान रही है। जो लोग आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी के द्वारा ही ईडी और सीबीआई के द्वारा विपक्ष पर कार्रवाई की जा रही है। यह आरोप पूरी तरह से निराधार है। वहीं, जदयू के विधायक गोपाल मंडल के द्वारा पिछले दिनों लालू-राबड़ी निर्दोष पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। उनकी वह व्यक्तिगत राय है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *