Hero Mavrick 440: डीलरशिप पर पहुंचने लगी हीरो की नई बाइक

[ad_1]

Hero Mavrick 440: देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अभी हाल ही में अपनी नई बाइक मावरिक 440 को बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट में उतारा है, जिसमं बेस, मिड और टॉप वेरिएंट्स शामिल है. इस बाइक का बाजार में सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से है. इस बाइक का लोगों को काफी अरसे से इंतजार था. कंपनी ने अब इसकी डीलरशिप पर डिलीवरी शुरू कर दी है.

हीरो मावरिक 400 का इंजन और ट्रांसमिशन

हीरो मावरिक 440 में एयर/ऑयल-कूल्ड 2-वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 27 पीएस की पावर और 4000 आरपीएम पर 36 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. हीरो मावरिक 440 में 13.5 लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके बेस वेरिएंट का वजन 191 किलोग्राम, मिड और टॉप वेरिएंट का वजन 187 किलोग्राम है.

हीरो मावरिक 440 सस्पेंशन और ब्रेक्स

हीरो मावरिक 440 को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें आगे की तरफ 43 मिलीमीटर टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगे हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ आगे 320 मिलीमीटर और पीछे 240 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें दोनों तरफ 17-इंच के व्हील दिए गए हैं, जिन पर आगे 110-सेक्शन और पीछे 150-सेक्शन जीरो डिग्री स्टील बेल्टेड रेडियन एमआरएफ टायर चढ़े हैं.

हीरो मावरिक 440 के फीचर्स

हीरो की नई बाइक मावरिक 440 में फीचर्स के तौर पर फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन, और टेकोमीटर, ओडोमीटर व ट्रिपमीटर की जानकारी डिस्प्ले होती है. इसमें डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और रियल टाइम माइलेज की जानकारी भी डिस्प्ले होती है. इंस्ट्रूमेंट कंसोल में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन के लिए ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी इंडिकेटर और रिमोट ट्रेकिंग जैसी 35 अतिरिक्त फंक्शनैलिटी मिलती है.

Viral Video: बुलेट वाली डॉक्टर! स्ट्रेंथ, पावर, परफॉर्मेंस और एंड्योरेंस

Elvish Yadav के गैराज में आई मर्सिडीज कार, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट

Toll Tax का बदलने वाला है नियम, VIP को नहीं मिलेगी छूट!

हीरो मावरिक 440 की प्राइस और मुकाबला

हीरो की नई बाइक मावरिक 440 की एक्स शोरूम में कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 2.24 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350, जावा 42, होंडा की हाइनेस सीबी 350 और येज्दी रोडस्टर से है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *