Himachal: टाहलीवाल में मजदूर की गोली मारकर हत्या, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

[ad_1]

Labourer shot dead in Tahliwal, factory owner arrested

मजदूर की हत्या(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में थाना हरोली के तहत टाहलीवाल  क्षेत्र में एक फैक्ट्री के मलिक ने देर रात गोली चलाकर एक मजदूर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक ने किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान संत प्रकाश निवासी प्लॉट 45 इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल के तौर पर हुई है। वहीं, मृतक की पहचान तुरा निवासी कानपुर के तौर पर हुई।

बताया जा रहा है कि मृतक फैक्ट्री मालिक के पास ही रहता था। जिस फैक्ट्री में यह वारदात हुई, वहां साबुन बनाने का कार्य भी होता था। वारदात के बाद मंगलवार सुबह पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *