Himachal: वकील रंजन, बिपिन और न्यायिक अधिकारी राकेश कैंथला हिमाचल हाईकोर्ट के जज नियुक्त

[ad_1]

Advocates Ranjan, Bipin and judicial officer Rakesh Kainthala appointed as judges of the Himachal High Court

रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी व राकेश कैंथला।
– फोटो : Himachal High Court

विस्तार


चार वकीलों और दो न्यायिक अधिकारियों को शुक्रवार को दो हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। कानून मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वकील रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और न्यायिक अधिकारी राकेश कैंथला को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया है। वहीं, वकील एलएन अलीशेट्टी और एके जूकंती और न्यायिक अधिकारी सुजाना कालासिकम को तेलंगाना हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। 15 अतिरिक्त जजों को पांच हाईकोर्ट-बॉम्बे, कलकत्ता, गौहाटी, केरल और छत्तीसगढ़ में प्रोन्नत कर स्थायी जज बनाया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *