Himachal: हिमाचल में आठ एचएएस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां तैनात किया

[ad_1]

HAS officers transfer and posting order today in Himachal

एचएएस अधिकारियों के तबादले।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हिमाचल प्रदेश सरकार ने आठ एचएएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त वर्ष 2021 के यह प्रोबेशनर अब सहायक आयुक्त (राजस्व) एवं तहसीलदार के पद पर नियुक्त किए गए हैं।अमित कथैक को थुनाग, मयंक शर्मा को कमराऊ (सिरमौर), अर्शिया शर्मा को झंडूता, शिखा को इंदौरा, आकांक्षा शर्मा को भुंतर, ओशिन को संधोल (मंडी), मोहित रतन को कांगड़ा और कुलवंत सिंह को पूह (किन्नौर) में सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार नियुक्त किया गया है। 

इस संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से विशेष सचिव कार्मिक अमरजीत सिंह ने आदेश जारी किए हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *