Himachal: 18 औद्योगिक घराने उद्योगों में विस्तार के इच्छुक, हिमाचल सरकार को भेजे प्रस्ताव

[ad_1]

18 industrial houses interested in expansion in industries sent proposals to Himachal government

उद्योग(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने हिमाचल में अपने उद्योगों को विस्तार देने के इच्छुक हैं। 18 औद्योगिक घरानों ने प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजकर अपने उद्योगों को विस्तार देने की इच्छा जताई है। ये औद्योगिक घराने 1182.18 करोड़ निवेश करने के इच्छुक हैं। उद्योगों में 1,858 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

उद्योगों में विस्तार के प्रस्तावों से साफ है कि हिमाचल में निवेश से औद्योगिक घरानों को लाभ हो रहा है। वहीं, 1083.84 करोड़ रुपये के 12 नए उद्योग लगाने के प्रस्ताव भी सरकार को मिले हैं। इन उद्योगों के लगने से 1,619 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री के दिल्ली से आने के बाद होने वाली सिंगल विंडो की बैठक में उद्योगों को मंजूरी दी जाएगी। अधिकांश उद्योगपति बीबीएन क्षेत्र में अपने उद्योगों का विस्तार करने के इच्छुक हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का कहना है कि नए साल में हिमाचल में 2,266 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। 30 उद्यमियों के प्रस्ताव सरकार के पास आए हैं और उद्योगों में 3,500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

निवेश बढ़ाने के लिए दुबई का दौरा कर चुके हैं सुक्खू

हिमाचल में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू दुबई का दौरा कर चुके हैं। दौरे में पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष रघुवीर बाली के अलावा निदेशक पर्यटन मानसी सहाय ठाकुर और एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर भी साथ रहे। इस दौरान टूरिज्म, हाइड्रो प्रोजेक्ट और ग्रीन एनर्जी पर निवेश को लेकर उद्यमियों से बात हुई है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *