[ad_1]

वेतन(सांकेतिक)
– फोटो : social media
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2,148 वोकेशनल शिक्षकों का वेतन 2,000 रुपये बढ़ गया है। एक अप्रैल 2023 से उन्हें बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। शिक्षा विभाग की ओर से कंपनियों को बढ़े हुए वेतन की अदायगी के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लंबे समय से सरकार से वेतन बढ़ोतरी और एरियर की मांग कर रहे व्यावसायिक शिक्षकों को अधिसूचना जारी होने से बड़ी राहत मिली है।
प्रदेश के 1100 से अधिक सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2148 व्यवसायिक शिक्षक इस फैसले से लाभान्वित हुए हैं। पहले इन शिक्षकों का वेतन 20,000 था, जो अब 22,000 रुपये हो गया है। अप्रैल से सितंबर तक का एरियर भी इन शिक्षकों को दिया जाएगा। वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया ने वेतन बढ़ोतरी के लिए सरकार का आभार जताया है।
[ad_2]
Source link