Himachal Apple Season: किलो के आधार पर ही बिकेगा सेब, सरकार ने लिया फैसला, आढ़तियों की मांग दरकिनार

[ad_1]

Apple will be sold on the basis of kg, himachal govt has taken the decision

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंडियों में सेब खरीद किलो के आधार पर ही होगी, पेटी के आधार पर नहीं। असमंजस की स्थिति को खत्म कर सरकार ने अंतिम फैसला ले लिया है। आढ़तियों की मांग दरकिनार कर दी गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किलो के आधार पर सेब बिक्री के फैसले पर अंतिम मुहर लगाई। 6 अप्रैल 2023 की अधिसूचना के तहत मंडियों में किलो के आधार पर ही सेब बिकेगा। एपीएमसी ने इसे लेकर आढ़तियों को आदेश जारी कर दिए हैं। कानून के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि आपदा के समय में बिना पूर्व नोटिस के आढ़तियों ने गैर कानूनी हड़ताल कर बागवानों को मुश्किल में डाला, इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। वजन के हिसाब से सेब न बेचने वालों के लाइसेंस रद्द होंगे। बाहरी राज्यों के आढ़तियों के लिए मंडियां खोली जा रही हैं, इन्हें काम करने के लाइसेंस देंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि बागवानों का शोषण खत्म करने के लिए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है और सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी। भारी बारिश से सड़कें बंद हो रही हैं, इन्हें प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाएगा, सेब का एक दाना भी सड़ने नहीं दिया जाएगा।

मंडियों में एचपीएमसी खरीदेगी किलो के हिसाब से सेब

पराला, परवाणू, सोलन, नारकंडा सहित अन्य मंडियों में एचपीएमसी किलो के हिसाब से सेब खरीद करेगी। एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक सुदेश कुमार मोख्टा और महाप्रबंधक हितेश आजाद ने बताया कि सरकार के आदेशों पर मंडियों में ऑक्शन यार्ड पर बूथ स्थापित कर सेब खरीदने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जरूरत पड़ी तो निजी एजेंसी की भी मदद लेंगे। एचपीएमसी बूथ पर किलो के हिसाब से सेब की बोली लगेगी।

लंबे संघर्ष के बाद किसानों की जीत : मंच

संयुक्त किसान मंच ने किलो के हिसाब से सेब खरीद के सरकार के अंतिम फैसले को किसान-बागवानों के लंबे संघर्ष की जीत करार दिया है। सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए हरीश चौहान और संजय चौहान ने सरकार से तीन कानूनों के अन्य प्रावधानों को भी शीघ्र लागू करने की मांग की है। गैरकानूनी हड़ताल करने वाले आढ़तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।

सरकार के निर्देशों का करेंगे पालन : ठाकुर

हिमाचल प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ठाकुर ने कहा कि मंडियों में एचपीएमसी के माध्यम से सेब खरीद के सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसान जो बोले उसी आधार पर सेब बेचो और हम उसका ही पालन कर रहे थे। विवाद को खत्म करने के लिए हम एक बार फिर मुख्यमंत्री और बागवानी मंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: Himachal Rains: हिमाचल में दो जगह बादल फटे, दादा-दादी और पोता ढाबे के साथ बहे, कोटखाई में दंपती की मौत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *