Himachal News: कुल्लू और सोलन अस्पतालों में बिना मास्क प्रवेश पर रोक

[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद मरीजों और तीमारदारों को कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कुल्लू और सोलन के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। आईजीएमसी, टांडा, नाहन, नेरचौक मंडी, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेजों में भी मरीजों और तीमारदारों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। 

उधर, शिक्षा विभाग ने भी सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित विद्यार्थियों को स्कूल न आने और स्कूलों में मास्क पहनने को कहा गया है। एनएचएम के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सैंपल बढ़ाने के निर्देश 
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा प्रतिदिन कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सैंपल बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करने को कहा गया है। पंडा ने कहा कि हिमाचल में स्थिति सामान्य है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अस्पतालों में इंतजाम किए गए हैं। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की सप्लाई भेजी गई है। इसके अलावा सैनिटाइजर, मास्क आदि कोरोना से बचने के जरूरी उपकरणों की सप्लाई की गई है। उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील भी की है। 

यह है गाइडलाइन 
सार्वजनिक, भीड़भाड़ वाले इलाकों, इनडोर स्थानों में मास्क पहनें
सामाजिक दूरी का पालन करें
बार-बार हाथों को धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है, वे जल्द वैक्सीन लगवाएं 
सर्दी, खांसी जुकाम होने पर आरटीपीसीआर के जरिये जांच कराएं  

मंगलवार को अस्पतालों में पूर्वाभ्यास
केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के बाद मंगलवार को हिमाचल के अस्पतालों में पूर्वाभ्यास होगा। हिमाचल में अगर कोरोना की चौथी लहर आती है तो ऐसी स्थिति में मरीजों को कैसे उपचार दिया जाए, इसको लेकर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। अस्पतालों में डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, ऑक्सीजन वाले बेड और जीवन रक्षक दवाइयां, वेंटिलेटर व्यवस्था की परख की जाएगी। 

विस्तार

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद मरीजों और तीमारदारों को कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कुल्लू और सोलन के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। आईजीएमसी, टांडा, नाहन, नेरचौक मंडी, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेजों में भी मरीजों और तीमारदारों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। 

उधर, शिक्षा विभाग ने भी सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित विद्यार्थियों को स्कूल न आने और स्कूलों में मास्क पहनने को कहा गया है। एनएचएम के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। इस बारे में गाइडलाइन जारी की गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सैंपल बढ़ाने के निर्देश 

प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा प्रतिदिन कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सैंपल बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करने को कहा गया है। पंडा ने कहा कि हिमाचल में स्थिति सामान्य है।

केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार अस्पतालों में इंतजाम किए गए हैं। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की सप्लाई भेजी गई है। इसके अलावा सैनिटाइजर, मास्क आदि कोरोना से बचने के जरूरी उपकरणों की सप्लाई की गई है। उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील भी की है। 

यह है गाइडलाइन 

सार्वजनिक, भीड़भाड़ वाले इलाकों, इनडोर स्थानों में मास्क पहनें

सामाजिक दूरी का पालन करें

बार-बार हाथों को धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है, वे जल्द वैक्सीन लगवाएं 

सर्दी, खांसी जुकाम होने पर आरटीपीसीआर के जरिये जांच कराएं  

मंगलवार को अस्पतालों में पूर्वाभ्यास

केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के बाद मंगलवार को हिमाचल के अस्पतालों में पूर्वाभ्यास होगा। हिमाचल में अगर कोरोना की चौथी लहर आती है तो ऐसी स्थिति में मरीजों को कैसे उपचार दिया जाए, इसको लेकर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। अस्पतालों में डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस, ऑक्सीजन वाले बेड और जीवन रक्षक दवाइयां, वेंटिलेटर व्यवस्था की परख की जाएगी। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *