Himachal News: जगत सिंह नेगी बोले- सात जिलों में 1300 करोड़ से विकसित होंगे बगीचे, परियोजना एडीबी से मंजूर

[ad_1]

Jagat Singh Negi said Gardens will be developed in seven districts with Rs 1300 crores, project approved by AD

मंत्री जगत नेगी ने उपभोक्ता सामूहिक भवन का उद्घाटन किया
– फोटो : संवाद

विस्तार


राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय मामले मंत्री जगत सिंह नेगी ने एचपी शिव परियोजना के अंतर्गत बने मझेड़ कलस्टर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने करीब साढ़े 14 लाख से बने जल उपभोक्ता सामूहिक भवन का उद्घाटन किया। जगत सिंह नेगी ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के 7 जिलों में करीब 6000 हेक्टेयर भूमि पर 1300 करोड़ रुपये की लागत से फलों के बगीचे विकसित किए जाएंगे। इस परियोजना को एडीबी ने मंजूरी दी है। परियोजना को जल्द ही जमीन पर उतरा जाएगा। परियोजना के पहले चरण में साल 2025-26 तक करीब 4000 हेक्टेयर भूमि में पौधरोपण किया जाएगा। दूसरे चरण में वर्ष 2027-28 तक 2000 हेक्टेयर भूमि में पौधारोपण किया जाएगा। इस परियोजना से स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने सेब को केवल किलो के हिसाब से खरीदने पर बल दिया है। इस निर्णय से हिमाचल के बागवानों को बड़ा लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि विभाग ने नया पोर्टल को बनाया है। इसमें बागबानों को एक बार रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बागवानों को किसी भी प्रकार के अनुदान के लिए बार-बार फार्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिवालिक क्षेत्र में बागवानी को प्राथमिकता दे रही है ताकि इस क्षेत्र के लोगों को स्वावलंबी बनाया जा सके।

एचपी शिवा क्लस्टरों में महिलाओं की आर्थिकी को भी सुदृढ़ करने के लिए योजना बनाई जा रही है। क्लस्टरों से निकलने वाले फलों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाएंगे और बड़ी मात्रा में स्थानीय महिलाओं प्रोसेसिंग यूनिट में रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाय का दूध 80 और भैंस के दूध का 100 रुपये प्रति लीटर भुगतान करेगी। इसके लिए संबंधित विभाग योजना बना रही है और जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग, परियोजना अधिकारी देवेंद्र ठाकुर, उपनिदेशक उद्यान विभाग माला शर्मा, परियोजना समन्वयक रमन अंगरिया सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *