Himachal News: फिल्मी अंदाज में नदी में उतारी गाड़ी, वीडियो वायरल, पुलिस ने 3500 का काटा चालान

[ad_1]

Himachal News: Challan issued after a video of driving a Thar in Chandra River of Lahaul and Spiti went viral

नदी में उतारी गाड़ी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


जनजातीय क्षेत्र लाहौल के तांदी संगम में भागा नदी में एक पर्यटक ने अपनी गाड़ी उतार दी। माइनस तापमान और खून जमा देने वाली ठंड के बीच पर्यटकों की इस तरह की मस्ती ने सबको हैरान कर दिया। एक पर्यटक ने फिल्मी अंदाज में नदी के बीच से ही गाड़ी दौड़ा दी। इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला रविवार शाम का है जब चार से पांच युवक नदी के पार बैठे थे। एक पर्यटक भागा नदी के बीच से वाहन चलाकर नदी को पार कर जाता है। गनीमत रही कि किसी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ। लाहौल स्पीति जिले के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में भागा नदी को पार कर रही है।

उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत 3500 रुपये का चालान काटा गया है। भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *