Himachal News: हिमाचल हाईकोर्ट ने 12 न्यायिक अधिकारियों का किया स्थानांतरण, यहां देखें सूची

[ad_1]

Himachal High Court transfers 12 judicial officers

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 12 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरित आदेश जारी किए हैं। अधिसूचना के तहत पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय शिमला राजेश तोमर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह रजिस्टार हिमाचल प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग कृष्ण कुमार को श्रम न्यायालय शिमला में तैनात किया गया है। पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय धर्मशाला हंसराज को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नाहन भेजा गया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार को धर्मशाला से स्थानांतरित कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत करने के बाद श्रम न्यायालय कांगड़ा धर्मशाला में तैनात किया गया है । अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा -दो कांता वर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा – एक के पद पर तैनात किया गया है।

सीनियर सिविल जज सोलन मोहित बंसल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत करने के बाद चंबा में तैनात किया गया है। हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल अकादमी के उप निदेशक रमणीक शर्मा को मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के पद पर सोलन में लगाया गया है। अतिरिक्त सचिव कानून निशांत वर्मा को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर शिमला में तैनात किया गया है। वत्सला चौधरी सिविल जज झंडुत्ता का तबादला सिविल जज के पद पर हमीरपुर किया गया है । सिविल जज रोजी दहीया को हाई कोर्ट से स्थानांतरित कर सिविल जज के पद पर झंडुत्ता में लगाया गया है। सिविल जज प्रियंका देवी को शिलाई से स्थानांतरित कर पांवटा साहिब में लगाया गया है। सिविल जज पांवटा साहिब रसूल मलिक को शिलाई के लिए स्थानांतरित किया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *