Himachal Weather: अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में पहली बार केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में

[ad_1]

Himachal Weather: For the first time in the third week of October, the minimum mercury in Keylong is minus

केलांग(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्र केलांग में अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। प्रदेश के उच्च और मध्य पर्वतीय जिले सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान -2.3 और कल्पा में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले केलांग में अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में पारा माइनस में दर्ज होता रहा है। प्रदेश में गुरुवार से शनिवार तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 22 और 23 अक्तूबर को दोबारा प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली। बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम खुलने से निचले क्षेत्रों के लोगों को ठंड से राहत मिली है। गेहूं, लहसुन, प्याज और मटर की बिजाई शुरू हो गई है। घास कटाई और धान की बिक्री भी कई जिलों में हो रही है। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। ऊना में अधिकतम तापमान 31.6, बिलासपुर में 28.3, सुंदरनगर में 27.7, भुंतर में 25.8, धर्मशाला-चंबा में 26.0, नाहन में 25.0, कांगड़ा में 27.0, मंडी में 25.4, शिमला में 19.2 और मनाली में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *