Himachal Weather: मानसून की रफ्तार हुई कम, प्रदेश में खिली धूप; ऊना में पारा 38 डिग्री पार

[ad_1]

himachal weather update Una recorded 38 degree Celsius Temperature

शिमला में मौसम साफ रहा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में वीरवार को मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जुलाई और अगस्त में भारी बारिश के बाद अब सितंबर में मानसून की रफ्तार कम हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 सितंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है।

एक से सात सितंबर तक प्रदेश में सामान्य से 68 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। इस अवधि में 38 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है जबकि इस वर्ष सितंबर के पहले सप्ताह में 12 मिलीमीटर की बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश के सभी जिलों में इस दौरान सामान्य से कम बादल बरसे।

ऊना में सामान्य से 99 फीसदी, कुल्लू में 98, लाहौल-स्पीति में 97, सिरमौर-किन्नौर में 84, सोलन में 82, हमीरपुर में 74, शिमला में 73, मंडी में 58, बिलासपुर में 56, चंबा में 54 और कांगड़ा में 36 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। मानसून सीजन के दौरान 24 जून से सात सितंबर तक प्रदेश में सामान्य से 27 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। 

उधर, वीरवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35.7, कांगड़ा में 34.4, सुंदरनगर में 34.3, भुंतर-चंबा में 34.2, मंडी में 33.6, नाहन में 32.8, सोलन में 32.6, धर्मशाला में 31.0, रिकांगपिओ में 30.1, मनाली में 27.4 और शिमला में 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *