[ad_1]

लाहौल में हुई ताजा बर्फबारी।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। सोमवार रात को रोहतांग दर्रा और कोकसर में ताजा बर्फबारी हुई। अटल टनल रोहतांग के पास सिस्सू में भी बर्फ के फाहे गिरे। मैदानी जिलों में धुंध छाए रहने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने छह जनवरी तक हिमाचल में मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई है। सात जनवरी से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
राजधानी शिमला में मंगलवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी व सोलन के कई क्षेत्रों में मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक धुंध छाई रही। दोपहर बाद करीब 4:00 बजे से फिर धुंध छा गई। इन क्षेत्रों में धुंध पड़ने से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित चल रही है। उधर, सोमवार रात को रोहतांग दर्रा के साथ कुंजुम पास, बारालाचा पास, शिंकुला दर्रा में बर्फबारी हुई।
सीबी रेंज की पहाड़ियों के साथ शिगरी और घेपन पीक पर भी बर्फबारी हुई। लाहौल घाटी के कोकसर में छह से आठ सेंटीमीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड हुई। मंगलवार को अटल टनल रोहतांग होकर कई वाहन गुजरे। मंगलवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 20.0, ऊना में 18.8, भुंतर-मंडी मेें 18.2, सुंदरनगर में 17.7, कांगड़ा में 17.5, धर्मशाला-सोलन में 17.0, हमीरपुर में 16.9, चंबा में 16.8, नाहन में 16.3, शिमला में 10.5, मनाली में 10.0, कल्पा में 7.8, डलहौजी में 6.3 और केलांग में 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
सोलन में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं
सोलन जिले में मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.7 रही। भूकंप का केंद्र नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर सिहल गांव रहा। आपदा प्रबंधन के निरीक्षक जगपाल सिंह ने बताया कि भूकंप के झटकों की तीव्रता सामान्य थी। किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। संवाद
क्षेत्र न्यूनतम तापमान
केलांग – 8.2
कुकुमसेरी – 7.7
कल्पा – 3.5
नारकंडा – 2.3
कुफरी – 0.3
मनाली – 0.2
सोलन 0.3
ऊना 0.7
हमीरपुर 1.8
शिमला 2.2
धर्मशाला 5.2
[ad_2]
Source link