Himachal Weather: हिमाचल भारी बारिश का अलर्ट, कई सड़कें ठप, बिजली ट्रांसफार्मर और पेयजल योजनाएं भी प्रभावित

[ad_1]

Himachal Weather: heavy rain alert in state, many roads stalled, power transformers and drinking water schemes

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के कई भागों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला व आसपास भागों में मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 5 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। उधर, बुधवार रात को शिमला शहर में 51.0, मशोबरा में 44.0, कांगड़ा के घमरूर में 40.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जगह-जगह भूस्खलन से 28 सड़कें, 72 बिजली ट्रांसफार्मर, 33 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर 21.1, भुंतर 20.6, कल्पा 13.6, धर्मशाला 19.4, ऊना 24.4, नाहन 21.4, केलांग 11.0, पालमपुर 19.5, सोलन 21.0, मनाली 15.5, कांगड़ा 22.3, मंडी 21.1, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 23.9, चंबा 20.9 , डलहौजी 14.6, जुब्बड़हट्टी 20.2, कुफरी 14.8, कुकुमसेरी 11.7, नारकंडा 13.1, भरमौर 14.0, रिकांगपिओ 16.0, सेऊबाग 19.0, धौलाकुआं 25.0, बरठीं 23.3, मशोबरा 16.3, पांवटा साहिब 25.0 और देहरा गोपीपुर में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *