Himachal Weather: हिमाचल में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, 168 सड़कें ठप, दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

[ad_1]

Himachal Weather: heavy rainfall Orange alert issued for two days in state, rivers and streams in spate

शिमला में मशोबरा में सड़क बनी तालाब।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। येलो अलर्ट के बीच शुक्रवार दोपहर को प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में भारी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश से प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश में जारी बारिश के चलते शुक्रवार शाम तक 168 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। शिमला में 46 और नाहन में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शिमला में जगह-जगह जलभराव की सूचना है। कई जगह मलबा सड़कों पर आ गया। सरकार ने लोगों से मौसम को भांप कर ही यात्रा करने की सलाह दी है। 

मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 व 9 जुलाई के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों और भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थलों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। 

हाईवे-305 एक घंटे बंद रहा

जिला कुल्लू में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन से औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 शुक्रवार को करीब एक घंटे तक अवरूद्ध रहा। कई बस रूटों के प्रभावित होने से लोगों को परेशान होना पड़ा। सुबह के समय हुई बारिश से रिवर राफ्टिंग भी नहीं हो सकी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *