Hit and Run: ट्रैक्टर ने टेम्पो सवार दो सगी बहनों की जान ली, 11 जख्मी; बिहार के बांका में हादसा देख लोग सन्न

[ad_1]

A massive collision between a tractor and an auto in Banka

ट्रैक्टर ने टेम्पो सवार दो सगी बहनों की जान ली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमरपुर-बांका मुख्य पथ पर महगामा मोड़ के समीप ऑटो एवं ट्रैक्टर वाहन की टक्कर में ऑटो पर सवार महिला समेत ग्यारह लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका जिला के एकसिंघा गांव निवासी सतनारायण मंडल की अपने मां के श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न होने के बाद गुरूवार की सुबह अपने पूरे परिवार के साथ सुल्तानगंज गंगा स्नान करने गये थे। जहां से वापस ऑटो पर सवार होकर अमरपुर-इंगलिश मोड़ होते हुए अपने गांव एकसिंघा जा रहे थे, तभी महगामा मोड़ के समीप विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर वाहन ने अनियंत्रित होकर ऑटो में धक्का मार दिया।

उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भिजवाया

बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाने में दी। जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार, महिला दरोगा ज्योति रानी, दरोगा चंचल कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भिजवाया।

बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर

जहां रेफरल अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ रायबहादुर ने जख्मी सतनारायण मंडल की 22 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी और 20 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी मृतका के बहनोई भारती कित्ता निवासी छोटु मंडल तथा ऑटो चालक निरंजन यादव का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया।

परिजनों में कोहराम

दो सगी बहनों की मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एकसिंघा गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *