Hit and Run : सड़क पर मां की गोद में ही दो साल के बच्चे की मौत; ट्रक ने दोनों की ली जान, बाइक सवार गंभीर

[ad_1]

Bihar News : Truck crushes bike in Aurangabad, two year old child dies along with mother

घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


औरंगाबाद में मायके से ससुराल जा रही महिला उसके बच्चे को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें मां और दो साल के बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान देव थाना क्षेत्र के उपरदाहा गांव निवासी रेणु देवी (30) और मोहित (2) के रूप में की गई है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भरथौली गांव स्थित औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर हुई है। इस घटना में मृतका के भाई गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। उन्होंने बताया कि बाइक वही चला रहे थे।

मायके से ससुराल जाने के क्रम में हुआ हादसा 

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि रेणु देवी अपने दो वर्षीय बेटे के साथ कुछ दिन पहले अपने मायके जम्होर थाना क्षेत्र के ईंटवां गांव आई हुई थी। गुरूवार को दोपहर बाद वह अपने भाई मनोज कुमार के साथ अपने बेटे मोहित को लेकर बाइक से अपने गांव देव थाना क्षेत्र के उपरदाहा (ससुराल) जा रही थी। इसी दौरान एनएच-139 पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भरथौली के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार  टक्कर मार दी, जिसमें मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही हादसे में मृतका के भाई मनोज कुमार(25) गंभीर रूप से घायल हो गये।घायल युवक का औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम 

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर एनएच-139 को घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है। वही परिजनों ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *