Hit And Run Law: नए कानून के खिलाफ चालकों ने संभल हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस से नोकझोंक, जूझते रहे यात्री

[ad_1]

Hit And Run Law: Drivers block Sambhal Highway against new law, clash with police

संभल में वाहनों को सड़क पर चालकों ने लगाया जाम
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिट एंड रन कानून में संशोधन के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। संभल और चंदौसी में वाहन चालकों ने रोड जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। चंदौसी में बदायूं मार्ग पर एक घंटा जाम लगा रहा। संभल में मुरादाबाद मार्ग पर 20 मिनट तक जाम की स्थिति रही। सोमवार की सुबह दस बजे चंदौसी में वाहन चालकों ने नए कानून का विरोध करते हुए बदायूं मार्ग पर आईटीआई कॉलेज के सामने जाम लगा दिया।

करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खोलने के लिए कहा तो नोकझोंक हो गई। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर नए कानून को वापस लेने की मांग की। संभल में कुछ ऐसे ही स्थिति रही। वाहन चालकों ने मुरादाबाद मार्ग पर रोड जाम कर प्रदर्शन किया।

कोतवाली पुलिस ने वाहन चालकों को समझाकर करीब 20 मिनट के बाद जाम खुलवाया। चंदौसी में ज्ञापन देने वालों में सत्यपाल सिंह, राजीव कुमार, कन्हैया लाल, राजू, संतोष, धर्मपाल, ओमपाल, अनिल आदि रहे।

वाहनों को रोकने पर पुलिस से हुई नोकझोंक

बदायूं मार्ग पर वाहन चालकों ने नए कानून के विरोध में जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी अन्य वाहन चालकों को रोककर विरोध का समर्थन करने के लिए कह रहे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने ट्रक की चाबी निकालकर चालक के साथ हाथापाई कर दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ कर ट्रक चालक को बचाया। पुलिस ने हाथापाई करने वाले युवकों को कार्रवाई की चेतावनी दी। तब जाकर युवक वहां से हटे।

पांच मिनट बाद दोबारा लगा दिया जाम

एसडीएम के समझाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग जाम खोलने को तैयार हो गए। पुलिस ने वाहनों को निकलवाना शुरू किया, लेकिन पांच मिनट बाद ही फिर से वाहन चालकों ने तहसील चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस वहां पहुंची तो वाहन चालक आईटीआई कॉलेज के सामने पहुंच गए। इस दौरान कई बार वाहन चालकों ने जाम लगाने का प्रयास किया।

बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए मुरादाबाद होते हुए सीतापुर जाना था। रोडवेज की हड़ताल का पता नहीं था। बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वापस घर जा रहा हूं। – रोहित सिंह, चंदौसी

नोएडा में नौकरी करता हूं। तीन दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था। आज हर हाल में नोएडा पहुंचना था। हड़ताल की वजह से एक दिन खराब हो गया। -राजू, निवासी गांव आसफपुर चंदौसी

मुरादाबाद से चंदौसी जाने के लिए घर से निकला था। चंदौसी के लिए कोई वाहन नहीं मिला तो संभल के लिए वाहन में बैठ गया। कई जगह वाहन बदलना पड़ा है। संभल में जाम के दौरान फंस गए। करीब तीन घंटे से परेशाान हैं। -सलीम, मुरादाबाद

दिल्ली से संभल पहुंचने में कई वाहनों को बदलना पड़ा है। हड़ताल के चलते वाहन मिल नहीं रहे। इसलिए दिक्कत हो रही है। प्रशासन को विकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे यात्री परेशान न हो सकें। -मुन्तिया खां, चंदौसी

जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे

सोमवार को सर्व चालक कल्याण संघ संभल के नेतृत्व में वाहन चालक जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान नए कानून को वापस लेने की मांग की गई। कानून वापस न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। इसके बाद ट्रक चालकों ने नायब तहसीलदार अनुज कुमार को ज्ञापन सौंपा।

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *