Holi: होली बाद तत्काल की 6500 सीटों के भरोसे होगा सफर, बढ़ रही वेटिंग, यात्री परेशान

[ad_1]

विस्तार

होली मनाने के लिए दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, कोलकाता रूट से लखनऊ आने वालों का सिलसिला शनिवार से शुरू हो जाएगा। एहतियात के तौर पर चारबाग व जंक्शन स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है तथा 74 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। वहीं होली बाद 9 मार्च से लोगों की वापसी शुरू होगी। फिलहाल रेगुलर ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, ऐसे में होली बाद दिल्ली व मुम्बई लौटने के लिए यात्रियों को तत्काल की 6500 सीटों का ही सहारा होगा। लखनऊ से मुम्बई रूट की ट्रेनों की वेटिंग 220 व दिल्ली रूट की 178 पहुंच गई है। वहीं हवाई किराया भी बढ़ना शुरू हो गया है।

सात व आठ मार्च को होली का पर्व मनाया जाना है। शनिवार से दिल्ली व मुम्बई से लखनऊ आने वालों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।चूंकि होली बाद लखनऊ से दिल्ली व मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, ऐसे में यात्रियों को तत्काल की सीटों से राहत मिलने की उम्मीद है। दस, 11 व 12 मार्च को लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग 220, 126, 141 तथा थर्ड एसी में 28, 47, 42 वेटिंग है। गोरखपुर पनवेल की स्लीपर में 196, 145, 139 तथा थर्ड एसी में 58, 38, 41 वेटिंग चल रही है। गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में 77, 82, 88, थर्ड एसी में 30, 36, 34 एवं अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 176, 122, 142 व थर्ड एसी में 49, 47, 43 वेटिंग है।

ये भी पढ़ें – अयोध्या में मस्जिद निर्माण को मंजूरी, दो साल बाद स्वीकृत हुआ नक्शा

ये भी पढ़ें – योगी सरकार का स्पष्ट जवाब, बेरोजगारी भत्ता देने का कोई विचार नहीं

इसी क्रम में लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 45, 78, 99 तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 102, 99, 148 एवं थर्ड एसी में 43, 59, 98 वेटिंग है। ऐसे ही काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली आदि ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। जबकि तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में उपरोक्त् तारीखों में 370, 208, 63 सीटें खाली हैं तथा शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 295 सीटें खाली हैं तथा 11 व 12 को वेटिंग चल रही है। डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में दस मार्च को 801 सीटें खाली हैं, 12 को 38 वेटिंग तथा 14 को 1004 सीटें खाली हैं।

15 हजार में मुम्बई का एयर टिकट

लखनऊ से होली बाद फ्लाइट से दिल्ली व मुम्बई वापस जाने वालों को एयर टिकट महंगा पड़ने वाला है। इंडिगो व एयर इंडिया का लखनऊ से मुंबई जाने वाली फ्लाइटों का किराया 15 हजार रुपये तक पहुंच गया है। जबकि आम दिनों में यह किराया पांच से छह हजार रुपये में मिल जाता है। ऐसे ही लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया, गोएयर की उड़ानों का किराया सात से दस हजार रुपये के बीच मिल रहे हैं। आम दिनों में ये टिकट तीन से चार हजार रुपये में मिल जाते हैं।

तत्काल से मिलेगी राहत, पर बुकिंग की मारामारी

होली के बाद रेलवे के तत्काल कोटे की सीटों पर बुकिंग की आस यात्रियों ने लगा रखी है। दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता रूट की ट्रेनों में 6500 के आसपास स्लीपर व एसी बोगियों की तत्काल कोटे की सीटें हैं। हालांकि, तत्काल कोटे की सीटों की बुकिंग के लिए मारामारी की स्थिति रहेगी। सुबह दस बजे से स्लीपर की तत्काल सीटें बुक होती हैं, जबकि ग्यारह बजे से एसी बोगियों का तत्काल कोटा खुलता है।

दलालों पर रहेगी आरपीएफ की नजर

आरपीएफ प्रशासन की ओर से होली पर टिकट दलाली करने वालों पर नजर रखने व धरपकड़ के लिए छह टीमें बनाई गई हैं, जो चारबाग रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर सादी यूनिफार्म में तैनात रहेंगे। वहीं प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से तत्काल टिकट बनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए शहरभर में छापा मारा जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *