[ad_1]

होलिका को ऐसे सजाया गया है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होलिका दहन और होली की तारीख को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। कोई होली सात मार्च की, तो कोई आठ मार्च की बता रहा है। ज्योतिष के अनुसार अलीगढ़ में आठ मार्च को, तो हाथरस में एक दिन पहले सात मार्च को होली होगी।
होली सात या आठ मार्च को खेली जाएगी, इस संशय को अलीगढ़ के ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि छह मार्च को भद्रा सांय 4.17 से सात मार्च को प्रातः 5.15 तक रहेगी। इस बार अलीगढ़ में होलिका दहन सात मार्च की शाम को 6.24 से 8.51तक और सात-आठ मार्च रात्रि-प्रातः 4.35 से 6.35 तक होगा। होलिका दहन के बाद आठ मार्च को होली खेली जाएगी।
आचार्य बल्लभ जी महाराज ने बताया कि हाथरस में होलिका दहन सात मार्च को सुबह 5.15 बजे किया जाएगा, उसके बाद होली होगी। इस तरह से हाथरस में सात और आठ मार्च, दोनों दिन होली खेली जाएगी।
[ad_2]
Source link