[ad_1]

होली के लिए घंटाघर में बुलडोजर वाला पिचकारी खरीदते।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
होली के बाजार पर सियासत का रंग चढ़ा हुआ है। पांडेयहाता स्थित थोक मंडी में इस बार योगी का बुलडोजर पिचकारी और मोदी मुखौटे की जबरदस्त मांग है। अधिकतर दुकानों से बुलडोजर पिचकारी गायब हो चुकी है। इसके अलावा केसरिया टोपी, मोदी-योगी की फोटो वाली टी-शर्ट भी लोगों को भा रही है।
इस बार होली का बाजार भारतीय पिचकारियों से पटा है। साथ ही बच्चों के कार्टून वाली छोटा भीम, डोरेमन, मोटू-पतलू और कृष के कलाकारों की फोटो वाली पिचकारियों की खूब बिक्री हो रही है।
दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में चीनी पिचकारी नहीं आई है। थोक बाजार में पाइप पिचकारी की कीमत पांच रुपये से 500 रुपये तक है। बुलडोजर पिचकारी की कीमत 350 रुपये से 550 रुपये तक है। वहीं, खिलौने वाली पिचकारियों की कीमत 20 से 600 रुपये तक है। प्रेशर पिचकारी की कीमत 180 से 1200 रुपये के बीच है। मोदी और योगी के नाम वाली टी-शर्ट 100 रुपये में बिक रही है।
[ad_2]
Source link