[ad_1]

होली महोत्सव रंग बरसे में धूम मचाते बच्चे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होली की रंग-तरंग काशी के कण-कण में नजर आई। घाट, गलिया, चौराहे, मोहल्ले और गांव तक सतरंगी रंगों में नजर आ रहे चेहरे चटख रंगों की कहानी कह रहे थे। स्कूलों- कॉलेज में भी जमकर होली मनाई गई।
वाराणसी के महमूरगंज स्थित माई नर्चर प्री स्कूल में रंग बरसे होली महोत्सव बहुत ही हर्षोउल्लाष के साथ मनाया गया। होली के उपलक्ष्य पर सभी बच्चों ने होलिका दहन की पपेट शो द्वारा कहानी सुनी और देखी। सभी बच्चे विभिन्न प्रकार की मिठाइयां जैसे गुजिया , बर्फी , लौंगलता वगैरह ले कर आए और खूब मजे किए।
सभी बच्चों ने खूब डांस किया और हर्बल रंगों द्वारा एक दूसरे के साथ होली खेली। बच्चों ने एक दूसरे को होली की बधाइयां दी सभी टीचर्स ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल निधि कपूर ने सभी बच्चों को होली की शुभकामनाओं के साथ चॉकलेट भी बांटे।
[ad_2]
Source link