Holi 2024: होली में बस से भी बिहार आ रहे तो बरतें यह सावधानी, वरना इनकी तरह सीधे पहुंच जाएंगे जेल

[ad_1]

Bihar News: Liquor found in bag of a traveler coming to Darbhanga to celebrate Holi, Bihar Police

बस यात्री के बैग से बरामद शराब को दिखाते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


होली पर्व के मौके प्रवासी मजदूर अब घर वापसी के दौरान होली मनाने के लिए साथ में शराब भी ला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के दरभंगा जिले से सामने आया है। दअरसल, दिल्ली से कुशेस्वरस्थान आ रही बस में सवार यात्रियों को एक यात्री पर संदेह हुआ। इसके बाद चालक और कंडक्टर ने एक बैग की जांच की तो भारी मात्रा में शराब की बोतलें और पाउच मिले। इसके बाद बस के चालक ने संबंधित यात्री को बस से उतार दिया। यह मामला सामने आते ही दरभंगा पुलिस सजग हो गई है और अन्य प्रदेशों से जिले में आने वाले बसों की सघन जांच करने में जुट गई है।

 

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है, जहां वैध तरीके से शराब नहीं मिल पाएगी। ऐसे में होली रूखी न रह जाए, इसको लेकर परदेश से वापस अपने घर-परिवार वालों के साथ होली मनाने लौट रहे प्रवासी मजदूर अपने साथ शराब भी लेकर आ रहे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से दरभंगा के कुशेश्वरस्थान आ रही बस में सवार यात्री के सामान और बैग से शराब बरामद हुई है। इसका पता तब चला जब बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को शक हुआ कि झोले में कुछ आपत्तिजनक सामान है। इसके बाद यात्रियों ने बस चालक और स्टाफ को बताया। उसके बाद बस को रोका गया और सामान की तलाशी ली गई तो उसमें से शराब की कई बोतलें और पाउच बरामद किए गए। उसके बाद संबंधित यात्री को बस से उतार दिया गया और स्थानीय पुलिस को सूचना दे दिया गया। ऐसे में दरभंगा पुलिस अब कैसे ऐसे यात्रियों से निपटेगी, यह देखने वाली बात होगी।

 

इस मामले में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव और होली को लेकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इस दौरान बाहर से आने वाली बसों की भी निगरानी की जा रही है। वहीं, सभी बस स्टैंड पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *