Holi Special Train: चार जोड़ी होली स्पेशल और 4 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें लिस्ट

[ad_1]

Holi Special Train Four pairs of Holi Special and 4 one-way Holi Special trains will operate

स्पेशल ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और चार जोड़ी होली स्पेशल एवं चार वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जिनका विवरण निम्नानुसार है।

  • गाड़ी संख्या 07647/07648 हैदराबाद-दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल (नागपुर-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी संख्या 07647 हैदराबाद-दानापुर होली स्पेशल से हैदराबाद से 23.03.2024 (शनिवार) को 20.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 05.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-हैदराबाद होली स्पेशल दानापुर से 26.03.2024 (मंगलवार) को 18.10 बजे खुलकर गुरुवार को 04.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01151/01152 सीएसएमटी, मुंबई-पटना-सीएसएमटी, मुंबई होली स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते) गाड़ी संख्या 01151 सीएसएमटी, मुंबई-पटना होली स्पेशल से मुंबई से 23.03.2024 (शनिवार) को 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01152 पटना-सीएसएमटी, मुंबई होली स्पेशल पटना से 24.03.2024 (रविवार) को 17.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.00 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06093/06094 कोयम्बत्तूर-पटना-कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट स्पेशल (मोकामा-झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर-पेरम्बूर/चैन्नई के रास्ते) गाड़ी संख्या 06093 कोयम्बत्तूर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल से कोयम्बत्तूर से 22.03.2024 (शुक्रवार) को 21.45 बजे खुलकर रविवार को 02.00 बजे भुवनेश्वर, 13.00 बजे आसनसोल रूकते हुए 20.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06094 पटना-कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट स्पेशल पटना जंक्शन से 27.03.2024 (बुधवार) को 14.00 बजे खुलकर गुरुवार को 06.30 बजे भुवनेश्वर एवं शुक्रवार को 03.20 बजे पेरम्बूर रूकते हुए 11.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03281/03282 दानापुर-खातीपुरा (जयपुर) दानापुर होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट  के रास्ते) गाड़ी संख्या 03281 दानापुर-खातीपुरा होली स्पेशल से दानापुर से 07 एवं 13 अप्रैल, 2024 को 21.45 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03282 खातीपुरा-दानापुर होली स्पेशल से खातीपुरा से 08 एवं 14 अप्रैल, 2024 को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03135 सियालदह-पटना वन-वे होली स्पेशल (आसनसोल-झाझा- मोकामा के रास्ते) यह स्पेशल सियालदह से 23.03.2024 को 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे पटना पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03483 भागलपुर-नई दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) यह स्पेशल भागलपुर से 23.03.2024 को 08.55 बजे प्रस्थान कर 13.45 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03009 हावड़ा-दिल्ली वन-वे होली स्पेशल (किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) यह स्पेशल हावड़ा से 24.03.2024 को 08.35 बजे प्रस्थान कर 16.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 09.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03107 कोलकाता-चंडीगढ़ वन-वे होली स्पेशल (धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते) यह स्पेशल कोलकाता से 22.03.2024 (शुक्रवार) को 19.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 20.45 बजे दिल्ली रूकते हुए रविवार को 02.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

विदित हो कि इसके पूर्व 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है। इस प्रकार अब कुल 76 जोड़ी होली स्पेशल एवं 05 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *