Holi Special Train : रेलवे होली को लेकर चलाएगी स्पेशल ट्रेन, टाटानगर में रुकेगी गाड़ी

[ad_1]

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने टाटानगर से होकर एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन नंबर 08840 और ट्रेन नंबर 08841 सांतरागाछी हुबली सांतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 08840 सांतरागाछी हुबली होली स्पेशल 27 मार्च को छह बजे शाम को सांतरागाछी से खुलेगी जो कि 29 मार्च को सुबह आठ बजे हुबली पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 08841 हुबली -सांतरागाछी होली स्पेशल 30 मार्च को रात सुबह 10.30 बजे खुलेगी, जो कि एक अप्रैल की सुबह 4.20 सांतरागाछी पहुंचेगी. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगड़ा होते हुए जायेगी.

टाटानगर रेलवे स्टेशन लॉबी के समक्ष ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको पायलट ने गेट मीटिंग कर रेस्ट आवर को 30 घंटे से 40 घंटे किये जाने की मांग की. इन लोगों ने नारेबाजी भी की और सरकार को अपने फैसले को वापस लेने की मांग की. यहां सारे कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. पूरे देश में सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर हो रहे विरोध में सारे लोको पायलट शामिल हुए. इन लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में लोको पायलट का रेस्ट आवर 30 घंटे का है. इसे 40 घंटे किए जाने को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इस मामले में एक मुकदमा भी दायर किया गया है. अब तक किसी तरह का कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर पूरे देश में सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर विरोध व्यक्त किया जा रहा है. इसी क्रम में चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के लॉबी के समक्ष लोको पायलट गेट मीटिंग कर इस विरोध में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपनी मांगों को जायज बताया. इसी क्रम में टाटानगर रेलवे स्टेशन लॉबी के सामने ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले लोको पायलट एकत्रित होकर गेट मीटिंग के जरिये रेस्ट आवर को बढ़ाये जाने की मांग की. इन लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वे लोग आंदोलन को और तेज करेंगे. इनका कहना है कि रेस्ट आवर घट जाने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा, जबकि लोको के परिचालन में भी दिक्कतें होगी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *