Holika Dahan 2023 कल, जानें जानिए पूजन की विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और इससे जुड़ी परंपराएं

[ad_1]

Holika Dahan 2023 Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi

इस साल होलिका दहन 6 और 7 मार्च के बीच रात 12 बजकर 40 मिनट से 2 बजे तक करना शुभ होगा. क्योंकि 7 मार्च को पूर्णिमा तिथि शाम 6 बजकर 10 मिनट तक ही है. लेकिन कई जगहों पर 7 मार्च को भी होलिका दहन किया जा रहा है.

Holika Dahan 2023 Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi

कुछ का कहना है कि भद्रा के पुंछ काल होलिका दहन करने का शास्त्रीय विधान है. जो 6-7 मार्च की दरमियानी रात में रहेगा. भद्रा पुंछ में किए गए कामों में जीत प्राप्त होती है.

Holika Dahan 2023 Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi

हिंदू धर्म के अनुसार होलिका दहन का पौराणिक और धार्मिक महत्व दोनों ही है. क्योंकि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है.

Holika Dahan 2023 Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi

होलिका दहन की अग्नि को जलती चिता का प्रतीक माना गया है. इसलिए नए शादीशुदा जोड़ों को होलिका दहन को नहीं देखना चाहिए.

Holika Dahan 2023 Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi

पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा काल में होलिका दहन को अशुभ माना जाता है. यह होलिका दहन का दोष है.

Holika Dahan 2023 Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi

होली की कथा के अनुसार,मान्यता है कि भद्रा के स्वामी यमराज होने के कारण इस योग में कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है.

Holika Dahan 2023 Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi

होलिका दहन के अगले दिन होलिका दहन की राख माथे में लगाने के साथ पूरे शरीर में लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को हर तरह के रोग-दोष से छुटकारा मिलेगा.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *