Holli: गली-गली पहुंची होल्यारों की टोली…विदेशी पर्यटकों ने खेली खूब होली, उत्तराखंड में रंगोत्सव की तस्वीरें

[ad_1]

उत्तराखंड में रंगों के पर्व होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। होली के रंगों में डूबी होल्यारों की टोली गली-गली में पहुंची।  यमुनोत्री धाम से लगे हनुमान जी डोडिताल गुलाबी कांढा ट्रेक पर निषणी गांव में स्थानीय ग्रामीणों के साथ देशी विदेशी पर्यटकों ने भी खूब होली खेली और तांदी नृत्य भी किया।

गांव के डा नरेश पंवार ने बताया कि पर्यटकों द्वारा भी क्षेत्र के आराध्य सोमेश्वर महाराज की धुन में तांदी नृत्य भी किया। वहीं गोपीनाथथ मंदिर में भव्य होली खेली गई। लोगों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाया और गीतों पर जमकर झूमे नाचे। 

जगह-जगह सामूहिक होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रुड़की क्षेत्र के मेहेर धाम में होली का आयोजन किया गया। यहां कलकत्ता, मुंबई, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से पहुंचे लोगों ने बाबा मेहेर की स्मृति में कार्यक्रम किया।




 अबीर-गुलाल लगाते हुए लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। बच्चे-युवा, महिला-बुजुर्ग सभी ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। 


इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में भी होली हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान होली मिलन कार्यक्रम में कई राजनेता भी पहुंचे। 


 सीएम धामी ने ढोल दमाऊ और ढफली बजाते हुए सभी के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया। 


सीएम धामी ने कहा कि कि मैं कामना करता हूं, कि इस होलिका दहन पर अहंकार, नकारात्मकता और ईर्ष्या का दहन कर सकारात्मक जीवन की नई शुरुआत करें।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: यूपी में मदरसा बोर्ड रद्द किए जाने पर प्रदेश में भी सुगबुगाहट, हजारों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

 


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *