[ad_1]

परिवार पर टूटा कहर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिथिलांचल की बोली मीठी है। इस मैथिल ब्राह्मण परिवार में भी सब मीठा बोलते हैं। लेकिन, अब सब रो रहे हैं। इस परिवार का लड़का भक्त बंशी झा जिससे मीठी-मीठी बातें कर रहा था, वह उसकी जिंदगी को बुरी तरह उलझा गई है। उसे लग रहा था कि आरुषि के रूप में पहचान बढ़ाने वाली महिला उसकी मीठी बातों से प्रभावित है। लेकिन, वह तो थी पाकिस्तानी धोखा। ऐसा धोखा, जिसने भक्त के पूरे परिवार को पूरी जिंदगी के लिए उलझा दिया है। दरभंगा के मनीगाछी थाना क्षेत्र के चनौर गांव में पिता आठ-आठ आंसू रो रहे हैं। मां रोते-रोते बेहोश हो रही हैं। पत्नी को यकीन नहीं हो रहा कि पेट काटकर पैसे भेजने वाला उसका पति उसे और उसके दोनों बच्चों को गांव में छोड़कर पाकिस्तानी धोखे में फंसकर अब मिलिट्री इंटेलिजेंस की गिरफ्त में है। कभी छूटेगा या नहीं, छूटा तो जिंदगी कैसी होगी- ढेर सारे सवाल मन में हैं।
[ad_2]
Source link